आज आसमान खुल कर बरस रहा है। मुंबई के महलों और झोपड़ों में कोई भेदभाव नहीं करता। ज़रूरी हो कर भी आसमान का ये बरसता पानी छत की तलाश में भटकती माँ के लिए मुसीबत बन जाता है।
हिंदी कविता “बरसता आसमान”
क्या दुख है तुझे ओ आसमाँ?
बता दे मुझे तू आज
बारिश बन तेरे बहते आंसू
मन हो उठता है उदास।
सँभाल तू खुद को
रोक इन्हें बहने से।
देख वो माँ जा रही है
दो बच्चे हैं नन्हे से।
थाम खुद को कुछ देर तू
भागती माँ
पहुँच जाए बरगद के नीचे।
रो लेना फिर झूम कर
छाँव देने वाले बरगद को
आखिर
तेरे आंसू हीं सींचे।
थोड़ी दूर पर देख
तिरपाल बिछा है
झोपड़े की छत पर।
उसमें भी छेद है।
सब हैं हारे
तेरे बरसने की हट पर।
झोपड़े में कुम्हार
उसका ६ लोगों का परिवार।
बैठे हैं दुबक
झोपड़े के कोने में।
ठहर कुछ देर तू।
टपकती छत के नीचे
रख दे वो मिटटी का बर्तन।
फिर बूँद बूँद समेटेंगे
जब तू बरसेगा छम छम।
उत्कृष्ठ ,अत्यंत हृदय स्पर्शी।
शुक्रिया तारा जी 🙏
🎉
बेहद खूबसूरत पंक्तियां से अपने भावों को छु लिया ।
बारिश से एक सुंदर अनुनय।।।
धन्यवाद किशन जी 🙏