कमीज़ कुछ मैली, पाँव में छालें भी हैं खाली जेब से खुद्दारी की रीत निभाते हैं

शेयर करें

हमारे झोंपड़े की टपकती छत देख उन्हें हमें खरीदने का साहस हुआ अरे इस पानी को समेट हम बाहर बरगद को सींच आते हैं

शेयर करें

हाँ हमारी रोटियों पे मख्खन का लेप नहीं होता पर आये कोई मेहमान अगर, हम खीर बनाते हैं

शेयर करें

मुश्किलों का खौफ उसे जो महलों में पला हो हम रोज़ घर वापस ज़िंदगी की जंग जीत आते हैं

शेयर करें

सैलाब से बचने को तूने ऊँची मंज़िलें बाँध लीं हमने दिन अपने तूफानों के बीच काटे हैं

शेयर करें

swipe up

attitude shayari in hindi