रोटी की भाग दौड़ में मैं प्यार जताना भूल गया
रोटी की भाग दौड़ में
मैं प्यार जताना भूल गया
नितेश मोहन वर्मा
नितेश मोहन वर्मा
सर पर बोझा लाद खच्चर बना मैं मुस्कुराना भूल गया
सर पर बोझा लाद खच्चर बना
मैं मुस्कुराना भूल गया
नितेश मोहन वर्मा
नितेश मोहन वर्मा
शेयर
शेयर
पराए किस्सों में अपना किरदार ढूंढने लगा मैं अपना फसाना भूल गया
पराए किस्सों में अपना किरदार ढूंढने लगा
मैं अपना फसाना भूल गया
नितेश मोहन वर्मा
नितेश मोहन वर्मा
शेयर
शेयर
गैरों की मंज़िल की चकाचौंध में अंधा मैं अपनी गली जाना भूल गया
गैरों की मंज़िल की चकाचौंध में अंधा
मैं अपनी गली जाना भूल गया
नितेश मोहन वर्मा
नितेश मोहन वर्मा
शेयर
शेयर
ज़िन्दगी की इस दौड़ में मिला बहुत कुछ लेकिन मैं खुद को पाना भूल गया मैं मुस्कुराना भूल गया
ज़िन्दगी की इस दौड़ में मिला बहुत कुछ
लेकिन मैं खुद को पाना भूल गया
मैं मुस्कुराना भूल गया
नितेश मोहन वर्मा
नितेश मोहन वर्मा
शेयर
शेयर
नितेश मोहन वर्मा
नितेश मोहन वर्मा
शेयर
शेयर
पढ़ने के लिए क्लिक करें
पढ़ने के लिए क्लिक करें
हिंदी ग़ज़ल - खुद्दारी की रीत निभाते हैं
हिंदी ग़ज़ल - खुद्दारी की रीत निभाते हैं
बेवफा इश्क़ शायरी - तेरे चले जाने के बाद
बेवफा इश्क़ शायरी - तेरे चले जाने के बाद
इंस्टाग्राम